Shafi

तेरा दीदार जरूरी है

जिंदा रहने के लिए तेरा दीदार जरूरी है
जैसे किसी छत के लिए दीवार जरूरी है

तेरे सजदे में रहूं तेरे दर पर इस कदर मैं
जैसे की पीर फकीर को मजार जरूरी है

सुना हैं नशा बुरा होता है जिंदगी के लिए
मगर जीने के लिए तेरा खुमार जरूरी है

मांगते ही कहां पूरी होती हैं मुरादे यहां पे
दुआ मुकम्मल होने को इंतजार जरूरी है

माना के इश्क की जुबां नहीं होती “शफी”
पर इश्क जताने के लिए इज़हार जरूरी है

II

अब नहीं खुद के बस में हैं हम
बस अब तेरी दस्तरस में हैं हम

क्यों खोजते हो हवाओं में हमे
तेरी धड़कन-ए-नफ़स में हैं हम

तेरा ये नशा हुबहू चरस जैसा है
चरस हम में और चरस में हैं हम

देख रहता है तू हर पल दिल में
पर तुझे पाने की हवस में हैं हम

छांव धूप सभी तेरे साथ “शफी”
तेरी हर नमी और तपस में हैं हम

Read the Beautiful Quotes from Shafi: Shafi Quotes

Read the Feed of Quotes: Activity Feed

Share the Content

Leave a Reply

error: Content is protected !!