25

मैंने कहा खुदा से

मैंने कहा खुदा से
मुझे भी प्यार का एहसास दे
मुझसे भी कोई प्यार करे
मैं भी किसी से प्यार करू
कहते है लोग
यह एहसास बड़ा ही प्यारा है
सारी कायनात से न्यारा है
जन्नत से भी दुलारा है
जिसे मिल जाए प्यार
वह सबकी नज़र का तारा है

खुदा ने कहा
सच में यह अजब एहसास है
अगर तुझे वह प्यार मैं दिला दूँ –
इस ज़माने को छोड़
क्या प्यार तुम कर पाओगे
इस मोहब्बत में दर्द भी है
क्या वह दर्द सह पाओगे
याद रखना
तड़पते रह जाओगे


Share the Content

Leave a Reply

error: Content is protected !!