4

महक फूलों से आए

महक फूलों से आए तो ,
कोई बात नहीं,
महक तेरे विचारों से आए तो,
नई बात होगी ।
रोशनी सूरज से आए तो,
कोई बात नहीं।
रोशनी तेरे नाम से आए तो,
नई बात होगी।
प्यास पानी से बुझे तो ,
कोई बात नहीं।
प्यास तेरे शब्दों से मिटे तो,
नई बात होगी।
बरकत पैसे की हो तो,
कोई बात नहीं।
बरकत तेरे व्यवहार में हो तो ,
नई बात होगी ।
मिठास मीठे से मिले तो,
कोई बात नहीं।
मिठास तेरी वाणी से मिले तो,
नई बात होगी ।
संबंध अपनों से हो तो,
कोई बात नहीं।
संबंध तेरा हर जीव से हो तो,
नई बात होगी ।।


Share the post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!