उनके पास वक्त नहीं था हमारे लिए
चल रहे थे हम जिनका सहारा लिए
मसीहा था वो डूबती कश्ती का मेरी
मगर वो बैठा है हाथों में किनारे लिए
मेरे घर की मुंडेर के चिराग बुझा दिए
मैं खड़ा था उसके घर में सितारे लिए
उसके दर्द में हमारी आंखों में नमी थी
पर वो मिला मुझे दिल में अंगारे लिए
जब कभी दिल की बात कहता “शफी”
खुद में उलझ जाता उलझे इशारे लिए
II
कुछ अलग सी अदा रखता हूँ
दर्द की शीशी मे दवा रखता हूँ
हर शख्स झुकाए सर आता है
दिल-ए-दर पर खुदा रखता हूँ
निभाता हूँ तो दिल-ए-जान से
वरना खुद को जुदा रखता हूँ
खुबसूरत हो नजर नहीं हटती
न सोच तुम पे निगाह रखता हूँ
लब मुस्कुराते है मेरे “शफ़ी” जब
लबों पे किसी की दुआ रखता हूँ
III
लोग बदल रहे हैं मौसम की तरह
शोला दिखता है शबनम की तरह
दम निकाल लेता है बात बात पर
रहता है जो साथ हमदम की तरह
घाव दे जाता है अक्सर ज़ख्म पर
दिखता है हमें जो मरहम की तरह
जिनको समेट कर रखते हैं खुद मे
छोड़ देते हैं वो हमे बरहम की तरह
आंखो में नमी दे जाते हैं वो “शफी”
रखते हैं जिन्हे हम पुनम की तरह