31

हमारे जीवन मे बसन्त आया है

सुन ऐ दोस्त
बसन्त के आने से पौधो मे नव जीवन का संचार हुआ है
ये बसन्त अब हमारे जीवन में भी आया है

कर ली दुनिया ने अपनी हर कोशिश
अब न बची है उनमें हिम्मत

गए अब सरद और पतझड के दिन
अब तो हमारे जीवन मे बसन्त आया है

हमारे अन्दर तो अभी नव ऊर्जा का संचार हुआ है
कह रहा है अब तो प्रकृति का कण- कण
अब तो तुम्हारा मिलन तय है.
उठो
हो जाओ तैयार
अब तो हमारा मिलन तय है

गए अब सरद और पतझड के दिन
अब तो हमारे जीवन मे बसन्त आया है

Share the Content

Leave a Reply

error: Content is protected !!